Sunday, March 8, 2015

सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की 10 महत्वपूर्ण धाराएँ





8 मार्च 2015 को डींडवाडा गांव (किशनगढ़) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में लोकतंत्र शाला, भीम, जिला राजसमंद द्वारा प्रकाशित पुस्तिका 'सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की 10 महत्वपूर्ण धाराएँ' एक स्टाल पर देखी. जागरुकता की दृष्टि से इस पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है. कानूनी भाषा जटिल होने की वजह से आम नागरिकों को सूचना का अधिकार कानून समझने में कठिनाई होती है और इस कारण लाभकारी कानून होते हुए भी लोग कानून के प्रावधानों का फायदा नहीं उठा पाते हैं. इस पुस्तिका में जानकारी सरल भाषा में दी गई है. इस पुस्तिका में सूचना का अधिकार कानून की महत्वपूर्ण धाराओं की जानकारी सरल भाषा में, सूचना चाहने हेतु आवेदन पत्र का प्रारुप, प्रथम अपील के लिए आवेदन पत्र का प्रारुप व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई हैं. मज़दूर किसान शक्ति संगठन का जन-गीत 'सूचना का अधिकार' भी इस पुस्तिका में संकलित है. साइज में छोटी यह पुस्तिका लोगों में जागरुकता के लिए अत्यन्त उपयोगी है.

40 पृष्ठों वाली 10.5 से.मेे. x 12.5 से.मेे. साइज की पुस्तिका का सहयोग मूल्य मात्र पाँच रुपये है. अधिक जानकारी के लिए आप निम्न स्थानों से संपर्क कर सकते हैं:
* सूचना का अधिकार सहायता समूह, एस-9, पहली मंज़िल, राजश्री अपार्टमेंट, ज्योतिनगर विस्तार, जयपुर (राजस्थान)
0141 - 6419720, 9251172895
* लोकतंत्र शाला, सूचना केन्द्र, तहसील रोड, भीम, जिला राजसमंद (राजस्थान) - 305921
02951 - 250655

No comments:

Post a Comment